Advertisement

विदेशी TV शो देखने पर मौत की सजा… UN की रिपोर्ट में किम जोंग उन के क्रूरता का नया खुलासा

उत्तर कोरिया में मौत की सज़ा (मृत्युदंड) को कानून से मंजूरी मिली हुई है. लोगों की बोलने की आज़ादी और सही जानकारी तक पहुंच में बड़ी गिरावट आई है. अब कुछ ऐसे कामों के लिए भी सख्त सज़ाएं, यहां तक कि मौत की सज़ा दी जा सकती है.

उत्‍तर कोरिया में लोगों पर राष्‍ट्रपति किम जोंग-उन के अत्‍याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं. संयुक्‍त राष्‍ट्र की नई रिपोर्ट इस बात की तस्‍दीक कर रही है. UN की नई मानवाधिकार रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर कोरिया में विदेशी टीवी शो, खासकर दक्षिण कोरियाई ड्रामा देखने या बांटने पर मौत की सजा दी जाती है. 2014 के बाद से देश में निगरानी और दमन में तेज़ी आई है, जिससे हालात और खराब हुए हैं. कोरोना महामारी के बाद राजनीतिक अपराधों के लिए फांसी की संख्या बढ़ी है.

10 सालों में मानवाधिकारों की हालत और खराब

संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया (डीपीआरके) में पिछले 10 सालों में मानवाधिकारों की हालत सुधरी नहीं, बल्कि और भी खराब हो गई है. किम जोंग-उन सरकार ने लोगों पर निगरानी और नियंत्रण बढ़ा दिया है. अब नागरिकों की हर बात पर नजर रखी जाती है और उन्हें सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलने की आज़ादी नहीं है.

रिपोर्ट का निष्कर्ष है- ‘आज की दुनिया में कोई भी अन्य आबादी ऐसे प्रतिबंधों के अधीन नहीं है.’ उत्‍तर कोरिया से भागे एक शख्‍स ने बताया, ‘लोगों की आंखों और कानों को बंद करने के लिए, उन्होंने दमन को और तेज़ कर दिया. यह एक प्रकार का नियंत्रण था जिसका उद्देश्य असंतोष या शिकायत के सबसे छोटे संकेतों को भी खत्म करना था.’

दुनिया से बहुत कट चुका नॉर्थ कोरिया!

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2025 में उत्तर कोरिया पहले से भी ज्यादा ‘बंद देश’ बन गया है, और यह बाहरी दुनिया से बहुत कट चुका है. दुनिया के अन्‍य देशों से दूरी की वजह से वहां लोगों की जिंदगी और भी कठिन और दर्दभरी हो गई है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क ने कहा, ‘हमने जो देखा है, वह एक खोया हुआ दशक है और मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि अगर डीपीआरके अपने मौजूदा रास्ते पर चलता रहा, तो वहां की जनता को और भी अधिक पीड़ा, क्रूर दमन और भय का सामना करना पड़ेगा, जिसे उन्होंने इतने लंबे समय तक झेला है.

अश्विनी सिंह

Author at arthikshiksha.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top