Advertisement

दिवाली तक सवा लाख पहुंचेगा सोना! दिसंबर तक क्या हाल होगा, 8 महीने में 33 हजार का उछाल

Gold Rate Today: गोल्ड रेट ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है.सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी के बीच आम जनता परेशान है कि क्या वो इस समय खरीद करे या दाम गिरने का इंतजार करे.

सोने की कीमत सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1 लाख 10 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. जबकि चांदी भी 3500 रुपये बढ़कर 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. यही रफ्तार रही तो सोना दिवाली तक सवा लाख रुपये प्रति तोला तक बिक सकता है. जबकि चांदी भी डेढ़ लाख रुपये का स्तर पार कर सकती है. जबकि साल के अंत तक सोना घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में छप्पर फाड़ रिटर्न दे सकता है. 

ऑल इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोने का भाव शुक्रवार को 611 रुपये मजबूत हुआ और 1 लाख 9 हजार 708 रुपये प्रति तोला पर बंद हुआ.

हर महीने 4 हजार रुपये तक गोल्ड रेट बढ़ा

सोने की कीमतों में 2025 के आठ महीनों यानी जनवरी से अगस्त तक करीब 33 हजार 546 रुपये का इजाफा हुआ है, जो हर महीने करीब 4200 रुपये के करीब है. 2024 के आखिरी दिन 24 कैरेट गोल्ड 76 हजार 161 रुपये था, जो अब 12 सितंबर 225 को 1 लाख 9 हजार 708 रुपये तक पहुंच गया है. चांदी भी पिछले आठ महीनों में करीब 42 हजार रुपये महंगी हुई है. चांदी का रेट दिसंबर 31 को 86 हजार रुपये थी जो अब 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.

अश्विनी सिंह

Author at arthikshiksha.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top