Advertisement

अनसब्सक्राइब के लिए आया ई-मेल आपको बना सकता है कंगाल, ना करें ये गलती

पिछले कुछ दिनों से लोगों के पास Unsubscribe को लेकर ई-मेल आ रहे हैं। लोगों को ये लग रहा है...

पिछले कुछ दिनों से लोगों के पास Unsubscribe को लेकर ई-मेल आ रहे हैं। लोगों को ये लग रहा है कि ये मेल वास्तविक हैं, जबकि ये फर्जी हैं और यह एक स्कैम का हिस्सा है। अगर आप भी दिनभर ईमेल्स के बीच घिरे रहते हैं और अनचाही मेल्स से परेशान होकर बार-बार “Unsubscribe” बटन पर क्लिक करते हैं, तो अब सतर्क हो जाइए। ऐसा करना आपके लिए साइबर अटैक का कारण बन सकता है।

क्या है “Unsubscribe Scam”?

यह एक नई साइबर धोखाधड़ी की तकनीक है जिसमें धोखेबाज आपको प्रमोशनल मेल या न्यूजलेटर के रूप में मेल भेजते हैं, जिसमें आकर्षक “Unsubscribe” बटन दिया होता है। जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं, आप फिशिंग अटैक का शिकार हो सकते हैं, आपके डिवाइस में मालवेयर, स्पायवेयर या रैनसमवेयर डाउनलोड हो सकता है या फिर आपका ईमेल “ऐक्टिव यूज़र” के रूप में चिन्हित हो जाता है और डार्क वेब पर बेच दिया जाता है। DNSFilter की रिपोर्ट के अनुसार, हर 644 “Unsubscribe” लिंक वाले ईमेल में से एक मालिशियस होता है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

इस स्कैम पर हमने विनीत कुमार, फाउंडर और ग्लोबल प्रेसिडेंट, साइबरपीस से बात तो उन्होंने कहा, डिजिटल दुनिया में हर क्लिक मायने रखता है, इसलिए समझदारी और सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। हाल ही में देखा गया है कि ‘अनसब्सक्राइब’ बटन के बहाने कई ई-मेल यूजर्स को स्कैमर्स द्वारा धोखा दिया जा रहा है। ऐसे मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर एक फर्जी पेज खुलता है, जहां लॉगिन करने पर आपकी संवेदनशील जानकारियां चोरी हो जाती हैं और उनका दुरुपयोग आपके खातों तक पहुंचने में किया जाता है।’

अश्विनी सिंह

Author at arthikshiksha.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top